राहुल और पूरन की अर्धशतकीय पारी न आई काम, लखनऊ को राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से हराया

नाहन : IPL 2024 का चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में खेला गया। जहां संजू सैमसन की टीम ने लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रनों की पारी खेली। वहीं 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई।

पहले बल्लाबाजी करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान संजू ने 52 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ रियान पराग ने भी अच्छी पारी खेली। पराग ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए।

rr vs lsg
Photo Crdeit : social media

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बहुत ख़राब रही लेकिन उनके कप्तान ने कमाल की बल्लेबाजी की । केएल राहुल ने 44 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाया। उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। दोनों की अर्धशतकीय पारी के इलावा टीम का कोई ऒर बल्लेबाज अच्छा योगदान नहीं दे पाया और यह लखनऊ सुपरजायंट्स की हार कारण बना।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।