कर्फ्यू में कोविड नियम के उल्लंघन पर 170 लोगों का चालान

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ: बीते 7 मई को सरकार द्वारा कोविड को लेकर एडवाइजरी व गाइडलाइन जारी करने के बाद किन्नौर पुलिस ने कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों पर तेजी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी गाइड लाइंस के बाद किन्नौर जिला में इसे सख्ती के साथ इम्प्लीमेंट किया जा रहा है। 7 मई से अब तक जिला में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 170 चालान व एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

उन्होंने कहा कि अब तक बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर निकलने पर 145 लोगों के चालान किए गए। सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 14 लोगों का चालान किया गया। वाहनों में पचास प्रतिशत से अधिक लोग बैठने पर 8 वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए गए। इसी तरह जिला में सामाजिक समारोह में 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर तीन के खिलाफ चालान करने के साथ एक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर भी किया गया। एसपी ने लोगों से अपील किया कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है,बिना वजह घर से बाहर न निकले। कोविड नियमों का पालन करे।