रिकांगपिओ डाइट में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन किन्नौर कि एक दिवसीय बैठक

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ : ज़िले के डाइट में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन किन्नौर कि एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मास्टर्स गेम्स फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उनके साथ राज्य वरिष्ठ सह सचिव हिमाचल मनोज कुमार, सह सचिव केवल राम,कर्मचारी सदस्य मोहन लाल व मुख्य सलाहकार प्रधानाचार्य डाइट कुलदीप नेगी एवं संरक्षक सुरेंदर नेगी उपस्थित थे। 

बैठक में मुख्य अतिथि विनोद कुमार संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को प्रेरित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस गेम्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस,वॉलीबॉल,फुटबॉल सहित 16 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाता है।

इन खेलों को जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाती है जिसका मुख्य उदेश्य अपने को फिट रखना व नशे से दूर रहना है। इस अवसर पर किन्नौर के प्रधान राकेश नेगी, महासचिव राजकपूर नेगी, वरिष्ठ उप प्रधान रूप लाल, उप प्रधान जलम्बर नेगी, कोषाध्यक्ष योगिंदर नेगी एवं शिव कुमार सहित ब्रज मोहन, कृष्ण कुमार व उषा नेगी उपस्थित थे।

--- Demo ---