रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित

Photo of author

By Hills Post

मंडी:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मंडी जिला के गौड़ा गागल, आंगनबाड़ी गागल, आरसेटी ग्राम पंचायत तुन्ना और रत्ती गांव में चार वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।

रिजर्व बैंक आफ इंडिया के एलडीओ भारत राज आनंद और एफएलसीसी मंडी हरि सिंह कौंडल ने शिविरों में विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की।

भारत राज आनंद ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच विभिन्न सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग और भुगतान विधियों के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। शिविर में जनता को इसके लाभों के साथ-साथ ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए अपनाई जाने वाली सुरक्षा सावधानियों के बारे में बताया गया। लोगों को साइबर सुरक्षा से संबंधित विषयों पर भी जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त लोगों को बैंकों के शिकायत निवारण तंत्र और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आरबीआई शिकायत निवारण तंत्र के बारे में भी जागरूक किया गया।

एफएलसीसी हरि सिंह कौंडल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि के बारे में जागरूक किया। महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना और महिला उत्थान के लिए अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

इन शिविरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों, उद्यमियों और गृहिणियों सहित विभिन्न पृष्ठभूमि से 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।