रेडक्रास सोसायटी द्वारा ईलाज के लिए 5.79 लाख रूपए वितरित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: भारतीय रेडक्रास सोसायटी नाहन द्वारा विता वर्ष 2009-10 में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले तथा आईआरडीपी के परिवारों को 5.79 लाख रूपए ईलाज के लिए दिए गए। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला सिरमौर पदम सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2010-11 में अभी तक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले तथा आईआरडी के 58 परिवारों को सोसायटी द्वारा 76444 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा पांवटा साहिब के देवीनगर की मुस्कान को उनके ईलाज के लिए 12500 तथा नाहन निवासी अनिता जो कि अपंग है को प्रसव के लिए चार हजार रूपए की राषि रेडक्रास से दी गई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।