रेणुका जी क्षेत्र में 4 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

नाहन : अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर खैरी वैन्गन सड़क पर दबिश देकर एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध कशीद शुदा शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने सोमप्रकाश उर्फ सही राम पुत्र जागर सिंह, निवासी गांव खैरी चैन्गन, डाकघर कांगटा-फैलग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर (हि.प्र.) को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान सोमप्रकाश के कब्जे से प्लास्टिक की कैनी में भरी हुई 4 लीटर अवैध कशीद शुदा शराब बरामद की गई।

पुलिस ने सोमप्रकाश के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प भी दोहराया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।