नाहन : कल जब पुलिस थाना रेणुका जी की टीम नियमित गश्त के दौरान बेचड़ का बाग क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जंगल के रास्ते से पक्की सड़क की ओर हाथ में एक कैरी बैग लेकर आ रहा है। पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति अचानक रुक गया और पीछे की ओर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस को शक हुआ।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रेमपाल, निवासी बेचड़ का बाग, डाकघर पराड़ा, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताया। इसके बाद नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से कुल 3 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

बरामद शराब को मौके पर ही कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसकी आपूर्ति किन-किन क्षेत्रों में की जानी थी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।