नाहन : आज पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने गश्त के दौरान खदाल क्षेत्र में जुआ खेलते हुए चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुर ढाबा के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग ताश के पतों पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नरेश कुमार निवासी गाँव खुड द्राबिल (डाकघर जरग, तहसील ददाहू), रामलाल निवासी गाँव चुली (तहसील ददाहू), राजेन्द्र सिंह निवासी गाँव शिरू माईला (डाकघर कांगटा फैलाग, तहसील ददाहू) और दिवाकर सिंह निवासी गाँव नगोली (डाकघर जमटा, तहसील नाहन) को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपियों से कुल ₹45,520 नकद राशि और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिरमौर निशित सिंह नेही ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना रेणुका जी में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच नियमानुसार जारी है।