नाहन : शनिवार सुबह रेणुका झील के परिक्रमा मार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई, जब चिड़ियाघर के पास झील में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने तुरंत रेणुका थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियंका के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया।
पुलिस द्वारा मौके पर की गई प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान स्वाडा-नडासी निवासी 65 वर्षीय मदन लाल शर्मा के रूप में हुई, जो एक सेवा-निवृत्त हिन्दी प्रवक्ता थे। उनके पुत्र राहुल शर्मा ने शव की पुष्टि की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, मदन शर्मा को आखिरी बार 10 जुलाई को ददाहू बाज़ार में देखा गया था। सीसीटीवी कैमरों में भी उनकी अंतिम लोकेशन रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन इसके बाद कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया था। स्वामी तीर्थानन्द ने बताया कि मदन शर्मा 10 जुलाई की सुबह तड़के 4 से 5 बजे के बीच बिना किसी को बताए घर से निकले थे।
प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि यह मामला दुर्घटनावश झील में गिरने और डूबने का हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मदन शर्मा की झील में इस तरह मृत्यु होने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। वे शिक्षा जगत में एक सम्मानित नाम थे और अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।