नाहन : रेणुका विधानसभा क्षेत्र के थाना खेगवा अंतर्गत ग्राम पंचायत खाला क्यार के कई परिवारों ने भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा से नाराज़ चल रहे तुल बहादुर, उपेंद्र बहादुर, मन बहादुर, हीरा लाल, श्रीमति कौशल्या देवी, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, मंगल सिंह, विक्रम सिंह, राम सिंह और रतन कुमार ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इन परिवारों ने डिप्टी स्पीकर एवं रेणुका विधायक विनय कुमार से भेंट कर उनकी कार्यप्रणाली और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने उन्हें उपेक्षित महसूस कराया, जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर भरोसा जताते हुए पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

डिप्टी स्पीकर विनय कुमार ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने और आम लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस में शामिल हुए ये परिवार संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
विनय कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस का मूल उद्देश्य जनता से जुड़े रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने नए साथियों से उम्मीद जताई कि वे आगामी समय में संगठन के साथ सक्रियता से कार्य करेंगे और क्षेत्र की जनता के हितों की लड़ाई को और मजबूत करेंगे।