रेल बजट से हिमाचल मायूस

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: केंद्रीय रेल मंत्री ममता बैनर्जी का नया बजट हिमाचल के हिस्से एक बार फिर सपने ही लेकर आया । नए बजट में रेल मंत्री ने सुविधाओं, नई शताब्दी, लाइनों का दोहरीकरण, सर्वेक्षण और पैसेंजर ट्रेन से लेकर हरेक मामले में देश के अन्य राज्यों पर खुलकर ममता बरसाई है। जबकि हिमाचल के हिस्से केवल छह सर्वेक्षण ही आए हैं।

लखनऊ-सहारनपुर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ तक जाएगी तो सहारनपुर-दिल्ली गाड़ी फरूखनबर और अंबाला-अमृतसर डेमू गाड़ी अब कुरुक्षेत्र तक चलेगी। साथ ही नई दिल्ली और लुधियाना के बीच नई शताब्दी गाडी के भी हरियाणा के कुछ जिलों में ठहराव होंगे। धर्मननरी कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने की बात बजट में है।

हिमाचल प्रदेश के नेताओं के तमाम प्रयासों के बावजूद ममता बैनर्जी ने केवल सर्वेक्षण रूपी स्वप्न ही दिखाए हैं। बजट में हिमाचल के कुल्लू-मनाली के रास्ते बिलासपुर से लेह, ऊना-जयजोन-दोएबा, जोगेंद्र नगर से मंडी, परवाणु-दर्लाघाट, ऊना-होशियारपुर और बिलासपुर-रामपुर बुशहर के बीच नई रेल लाइनों के सर्वेक्षण का प्रस्ताव है।

--- Demo ---