रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक संपन्न

नाहन: रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक खंड चिकित्सा अधिकारी नौहराधार डा. डीके सिंह की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में सुरेंद्र ठाकुर लैब तकनीशियन ने सभी सदस्यों का वार्षिक अभिनंदन कर पूरे वर्ष का वित्तीय लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। पूरे वित्तीय वर्ष में रोगी कल्याण समिति से प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार को ढाई लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार में 8100 रूपए की आय लैब जांच व ड्राइविंग लाइसेंस से प्राप्त हुई, जिसमें 18 हजार रूपए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने फर्नीचर व अंतोदय एवं बीपीएल परिवारों के सदस्यों की दवाइयों के लिए खर्च किए गए। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना एवं प्रबंधन में आ रही दिक्कतों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि गरीब परिवार को अधिक से अधिक सस्ती चिकित्सा मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार के प्रभारी डा. मृदुल दत्त, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक माया चौहान, स्थानीय नर्स इंदिरा चौहान, ग्राम पंचायत नौहराधार की प्रधान कौशाल्य चौहान आदि लोग मौजूद थे।

Demo