ज्वालामुखी: राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग और बीबीएनआईए के सौजन्य से धर्मशाला में 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें 35 के करीब निजी कंपनियां 2000 से ज्यादा विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लेंगी। यह जानकारी उपायुक्त श्री आरएस गुप्ता ने आज यहां बीबीएनआईए के प्रतिनिधियों के साथ रोजगार मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
श्री गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अप्रैल को उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री किशन कपूर करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को अकुशल वर्ग जिसमें आठवीं, दसवीं और जमा दो उत्तीर्ण युवाओं के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे जबकि 23 अप्रैल को कुशल व तकनीकी वर्ग के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि रोजगार मेले में हेवल इंडिया लिमिटेड, सैननाथ टेक्सपोर्ट, ब्रोकर पैकजिंग, जिंदल ब्यूलटेक, लीगेसी फूड्स, क्रेस्ट हेल्थ केयर, वाइनसम टेक्सटाइल, एलिन इलेक्ट्रानिक्स, एससी जोनसन, वद्र्वमान टेक्सटाइल, क्राफ्ट फूड्स तथा गोल्ड प्लस ग्लास, एसजीएस टेकनिक्स, सोडेक्सो फेसिलिटी, सोडेक्सो फेसिलिटि इत्यादि कंपनियां भाग लेंगी। श्री गुप्ता ने बताया कि इससे पहले कांगड़ा के बहुतकनीकी संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 2500 से भी ज्यादा युवाओं को विभिन्न कंपनियों को आन स्पाट रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
श्री गुप्ता ने बताया कि सभी इच्छुक एवं योग्य महिला, पुरूष उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, निवास स्थान का प्रमाण पत्र तथा तीन पास पोर्ट आकार के फोटो और रोजगार पंजीकरण पत्र लेकर निर्धारित तिथियों को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर बीबीएनआईए के पदाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक श्री दिलजीत सिंह ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।