रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने पूरे किए बेसहारा बेटी के विवाह के सपने

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं की अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए कलाअंब क्षेत्र की गरीब एवं जरूरतमंद बेटी ममता की शादी में सहयोग प्रदान किया। ममता के पिता का कई वर्ष पहले देहांत हो गया था, जिसके बाद से परिवार आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहा था। शादी का खर्च उठाना परिवार के लिए बेहद कठिन हो गया था, जिसे देखते हुए रोटरी संगिनी की सदस्याओं ने सामूहिक निर्णय लेकर सहायता का हाथ बढ़ाया।

क्लब की अलग-अलग सदस्याओं ने व्यक्तिगत रूप से योगदान एकत्रित किया और 5100 रुपये का शगुन, ब्राइडल लहंगा, ब्राइडल मेकअप किट, ऊनी सूट, शॉल, कंबल, क्रॉकरी सेट, बैग व दैनिक उपयोग का सामान तथा अन्य कई आवश्यक सामग्री प्रदान की। यह संपूर्ण सामान क्लब की ओर से ममता के दादाजी को सौंपा गया।

इस अवसर पर, क्लब की सदस्याओं ने सामूहिक रूप से यह दोहराया कि रोटरी क्लब नाहन संगिनी इसी प्रकार समाज के ज़रूरतमंद वर्गों, विशेषकर बेटियों के कल्याण के लिए, आगे भी अपना सहयोग जारी रखेगा। इस तरह के नेक कार्य क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।