सोलन: रोटरी रॉयल सोलन ने आज धर्मपुर पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रोटरी रॉयल सोलन ने 200 पौधे लगाए। रोटरी रॉयल सोलन ने मुख्य रूप से बान और देवदार के पौधे लगाए गए।

रोटरी रॉयल सोलन के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि रोटरी रॉयल सोलन ने पौधरोपण व अन्य समाज सेवा के कार्य में अग्र्णी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी और एकमात्र उपाय है, इसलिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और किसी भी अवसर को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ते हुए पौधारोपण करके मनाना चाहिए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश सूद ने बताया कि पौधारोपण का महत्व कोरोना काल में पता चला, जब लोग आक्सीजन के लिए भटक रहे थे। समस्या का निदान है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं। उन्होंने कहा कि लोग पेड़ को गोद लेकर उसका संरक्षण करें।
कार्यक्रम में सेक्रेटरी मनीष तोमर, अरुण त्रेहन, सुबाष चौहान, डॉ. उदित कुमार, सर सौरभ शर्मा, यादव गिरी, देशमितर, डॉ गुंजन साहनी, वरुण अत्री, अनिल चौहान, नवनीत मोहिंद्रू, जितेंदर भल्ला, डॉ सुप्रिया अटवाल, डॉ सुधीर मोहिंद्रू, शशांक पाहुजा, निताशा चौहान, सविता भल्ला, शैली पाहुजा आदि उपस्थित रहे।