रोड सेफटी क्लब की बैठक संपन्न

Photo of author

By Hills Post

नाहन: रोड सेफटी क्लब की मासिक बैठक क्लब के प्रधान अमरजीत सिंह परमार की अध्यक्षता में पुलिस थाना में संपन्न हुई, जिसमें कई लिखित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अमरजीत सिंह परमार ने ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएषन को चार साइन बोर्ड प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया है। बैठक में यह पारित किया गया कि नाहन शहर में जहां पर चैन लगी है, वहां पर पार्किंग न की जाए अन्यथा वाहनों के चालान किए जाएं तथा शहर कि महलात के पास दोनों और खडी गाडियों को सिर्फ एक तरफ ही खडा किए जाए अन्यथा वाहनों के चालान किए जाएं। बैठक में नगर परिषद से आग्रह किया गया कि जहां पर बैरिगेट लगाए गए हैं, वहां पर बैरिगेट खोलने की समय सारिणी बनाई जहा तथा उसे खोलने या बंद करने के लिए किसी की डयूटी सुनिश्चित किया जाए।

अध्यक्ष श्री परमार ने कहा कि 14 जून को दो सडका में प्रात दस बजे से वाहन चालकों के लिए आंखों की जांच तथा चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। अमरजीत परमार ने कहा कि कच्चा टैंक, चौहान का बाग, महलात तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर पुलिस गश्त बढाई जाए तथा स्कूलों के सामने छुट्टी के दौरान पुलिस की गश्त लगाई जाए। बैठक में एएसपी संजीव लखनपाल ने रोड सेफटी क्लब क्लब को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने नाहन में पुलिस व्यस्था तथा रोड सेफटी क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। बैठक में कोषाध्यक्ष दलीप सिंह वर्मा, लीगल एडवाइजर शकील अहमद, धर्मपाल ठाकुर एसएचओ, यातायात प्रभारी सुभाष शर्मा, हैडकांस्टेबल बाबूराम, अमृतलालद गर्ग, राजकुमार, प्रकाश बंसल, प्रतिभा कौशिक, ओम प्रकाश सैनी, स्नेह गर्ग, राकेश गर्ग, विलया चौहान, शांति देवी, सतीष दुग्गल, वेद प्रकाश, प्रदीप विज व सुनील गौड आदि उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।