नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रोनहाट क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा पेश आया है। यहाँ एक ऑल्टो कार (HP 85-0428) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब फीट नीचे तालाब खाला नामक गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार रोनहाट से शिलाई की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन तालाब खाला के पास पहुँचा, चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि कार पहले पहाड़ी से टकराई और उस दौरान चालक संतराम (निवासी झकांडों) झटके से बाहर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन युवक सवार थे।

इस हादसे में कुलदीप सिंह (18 वर्ष), पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव शरोग (डाकघर कांडो भटनोल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथ कार में सवार 21 वर्षीय रघुवीर सिंह (पुत्र संतराम, निवासी गांव झकांडों) और 17 वर्षीय प्रकाश सिंह (पुत्र सायबू राम, निवासी गांव मुंडियाड) भी बुरी तरह घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को खाई से बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत शिलाई अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि फिलहाल, पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है।