नाहन : नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शिलाई पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस थाना शिलाई की टीम ने सोमवार को फेडूवाला (शिलाई) क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से 1.584 किलोग्राम चरस बरामद की है। मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम फेडूवाला में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रोनहाट की दिशा से आ रही एक कार HP01N 0502 संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकी गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान तुला राम पुत्र गीता राम (28 वर्ष), चालक, तथा रामचंद्र पुत्र गुमान सिंह (34 वर्ष) निवासी गांव बिंदला डा. मिल्ला, तहसील शिलाई के रूप में हुई।

जांच के दौरान पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। इस दौरान रामचंद्र के पास रखे एक बैग को चेक किया गया। बैग खोलते ही उसमें से चरस जैसी वस्तु बरामद हुई। तौलने पर इसका वजन 1.584 किलोग्राम निकला।
बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके पर ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी की इस कड़ी को खंगालने के लिए आगे की जांच तेज की जा रही है।
पुलिस दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करेगी, जहां उनसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान इस नेटवर्क के बारे में और महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।