रोनहाट से नेरवा जाते समय हादसा—अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक की मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपमंडल नेरवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रास्त के गांव खिजवाड़ी (रोनहाट) से एक बेहद दुखद हादसे की खबर सामने आई है। गांव के 35 वर्षीय युवा अनिल खिजटा पुत्र पुनिया राम की कल देर रात ट्रैक्टर दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अनिल खिजटा ट्रैक्टर (HP-71A-1565) में सवार होकर रोनहाट से नेरवा की ओर जा रहे थे, तभी सैंज खड़ के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। DSP चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था, जिसे आज परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि अनिल अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गए हैं, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।