रोहित और कोहली का 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक प्रदर्शन, आंकड़े कर देंगे हैरान!

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2024 का साल निराशाजनक रहा। हाल ही में समाप्त हुए मेलबर्न टेस्ट में भी दोनों खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए। यह मुकाबला 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट था, जिसमें भारत ने हार का सामना किया।

रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में असफल रहे। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 9 रन पर आउट हो गए। रोहित का यह साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। 2024 में उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में सिर्फ 619 रन बनाए। उनका औसत 24.76 का रहा।

rohit kohali

इस दौरान रोहित ने केवल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में राजकोट में बनाए गए 131 रन और धर्मशाला में 103 रन उनके प्रदर्शन के कुछ खास पल रहे। हालांकि, पिछले 15 टेस्ट पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, और उनका स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 और 9 का रहा।

Demo ---

दूसरी ओर, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2024 का साल टेस्ट क्रिकेट में काफी संघर्षपूर्ण रहा। हाल ही में खत्म हुए मेलबर्न टेस्ट में भी कोहली उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस साल विराट ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में केवल 417 रन बनाए। उनका औसत 24.52 का रहा, जो उनकी प्रतिष्ठा के बिल्कुल विपरीत है। विराट ने 2024 में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। उनका शतक पर्थ टेस्ट में आया, जब भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शानदार दोहरे शतक की साझेदारी से मैच पर पहले ही पकड़ बना ली थी।

भारत का अगला टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होगा। भारतीय टीम को इस 5 मैचों की सीरीज में अब तक संघर्ष करना पड़ा है। रोहित और विराट जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से टीम को वापसी की उम्मीद है। उनके प्रदर्शन में सुधार टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा।

फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ अब देखना चाहेंगे कि क्या ये दिग्गज खिलाड़ी 2024 के खराब फॉर्म को भुलाकर 2025 में अपने खेल से नई ऊंचाइयों को छूते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।