लंबी देरी के बाद नगर परिषद जागी: सवा दो महीने से पड़े विशाल पेड़ पर शुरू हुआ कार्य

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बीते 2 सितंबर को गिरे विशाल पेड़ के मामले में आखिरकार नगर परिषद की ‘गहन निद्रा’ टूटी है। दुर्घटना के लगभग सवा दो महीने बाद, आज जाकर इस विशालकाय बाधा को हटाने और उससे हुए नुकसान की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।।

नगर परिषद की टीम मशीनरी के साथ मौके पर पहुंची और गिरे हुए पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि चौगान मैदान में सामान्य गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें। इसके साथ ही, पेड़ गिरने से प्रभावित हुए फुट ब्रिज (पैदल पुल) की भी मरम्मत का कार्य आज शुरू किया गया है। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा फुट ब्रिज की संरचना की जांच कर आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं, ताकि आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह सुरक्षित बनी रहे।

नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कार्य किया जा रहा है। साथ ही चौगान मैदान में मौजूद अन्य पुराने व कमजोर पेड़ों का भी निरीक्षण किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।