लम्बरदारों को जारी किए जाएंगे पहचान पत्रः उपायुक्त

Demo ---

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा, आर.एस. गुप्ता ने कहा है कि लम्बरदार अतीत से ही पंचायत स्तर पर राजस्व प्रतिनिधि के रूप में अह्म भूमिका निभाते हैं तथा कांगड़ा जिला में कार्यरत सभी लम्बरदारों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे ताकि उन्हें किसी कार्यालय तथा समारोह इत्यादि में उचित सम्मान मिल सके।

उपायुक्त आज यहां जिला के लम्बरदारों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भू-राजस्व एकत्रित करने के लिए भू-मालिकों की सूची समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए सभी पटवारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि लम्बरदार समय पर भू-राजस्व एकत्रित करके सरकारी कोष में जमा करवा सकें।

उन्होंने लम्बरदारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लम्बरदार का पद अतीत से ही ग्रामीण क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण पद रहा है तथा लम्बरदारों को अपने क्षेत्र में भू-राजस्व एकत्रित करने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी नीतियों का आम जनता तक प्रचार व प्रसार भी किया जाना चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को मिल सके।

बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 50 लम्बरदारों ने भाग लिया।