पंकज जयसवाल

लारजी बांध से छोड़ा जाएगा पानी, लोगों से ब्यास नदी से दूर रहने की अपील

मंडी : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड थलौट के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता की ओर से आज यहां सूचित किया गया है कि लारजी पावर स्टेशन के लारजी स्थित बांध में एकत्रित गाद (सिल्ट) का प्रक्षालन (निकासी) बांध से पानी छोड़कर किया जाएगा। इसके लिए 29 सितंबर रविवार को प्रातः 6.00 बजे से 30 सितंबर सोमवार को प्रातः 6.00 बजे तक किया जाएगा।

beas river mandi

उन्होंने लारजी बांध से लेकर पंडोह तक ब्यास नदी के किनारे रहने वाले सभी निवासियों तथा आम जनता को सचेत करते हुए इस अवधि के दौरान नदी किनारे न जाने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस समय अवधि में ब्यास नदी के किनारे न जाएं तथा पशुओं को भी न ले जाएं, ताकि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान न होने पाए। उन्होंने बताया कि इस दौरान लारजी पावर स्टेशन विद्युत गृह में उत्पादन भी पूरी तरह से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफलतापूर्वक करने हेतु नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस बारे में सायरन व प्रचार वाहन के माध्यम से भी लोगों को सूचित किया जा रहा है।