लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान ने अंबोया व नगहेता के NCC कैडेट्स को दिए सफलता के चार सूत्र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 1 हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया और नगहेता का औपचारिक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी कैडेट्स, विद्यालय प्राचार्यों और एनओ/सीटीओ से संवाद किया।

अपनी प्रेरणादायक बातचीत में कर्नल चौहान ने एनसीसी के मोटो “एकता और अनुशासन” तथा इसके उद्देश्य—चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता विकास, राष्ट्रीय जागरूकता और राष्ट्र सेवा—पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित, उद्देश्यपूर्ण और राष्ट्रहित में समर्पित करने का माध्यम है।

उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जीवन में एक मिशन निर्धारित करना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि “जो कैडेट लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने का साहस रखता है, वही भविष्य में मजबूत नेतृत्वकर्ता बनता है।”

कर्नल चौहान ने यह भी कहा कि एनसीसी कैडेट्स केवल स्कूल के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए रोल मॉडल होने चाहिए। उन्होंने कैडेट्स को राष्ट्रभक्ति की भावना हमेशा जीवित रखने और अपने आचरण से देश की गरिमा बढ़ाने का आह्वान किया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा कर्नल चौहान का स्वागत किया गया और उन्हें विद्यालय की एनसीसी गतिविधियों से अवगत कराया गया।

अंत में, कर्नल चौहान ने कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, समयपालन और चरित्र निर्माण में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखने की प्रेरणा दी और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।