Hills Post

लेबर ने जिला नियंत्रक खाघ नागरिक एवं उपभोक्ता मामले जिला सिरमौर को ज्ञापन सौंपा

Demo

नाहन: समस्त गैर वितरण लेबर ने जिला नियंत्रक खाघ नागरिक एवं उपभोक्ता मामले जिला सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्त गैर वितरण लेबर ने मांग की है कि डीजल व पेट्रोल के दाम बढने से उन्हें पेश आ रही परेशानी से निजात दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि जो गैस के सिलेंडर हम गाडी में लाद कर लाते है, वह पुराने रेट पर न ले जाने से मना कर रहे हैं क्योंकि डीजल व पेट्रोल के दाम बढ गए है जिस कारण पुराने रेट पर सिलेंडर नहीं ले जा सकते। ज्ञापन में समस्त गैर वितरण लेबर ने कहा कि डीएफएससी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जब गैस सिलेंडर के दाम बढेंगे तो तुम्हारी मजदूरी भी बढा दी जाएगी, लेकिन छह-सात साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी मजदूरी नहीं बढी है। उन्होंने मांग की है कि महंगाई को देखते हुए व डीजल-पेट्रोल के दाम बढने से जो गाडी के रेट बढे है तथा उनकी मजदूरी के बारे में कोई निर्णय लिया जाए जिससे गैस सिलेंडर वितरण में कोई परेशानी न आए। ज्ञापन में बलराम, सुभाष, जुगनू, रोनी, विजय, सोहन, करतार, दीपक, बागेश्स व इंद्रजीत ने मांग की है कि महंगाई को देखते हुए उनकी मांगों को पूरा किया जाए।