जम्मू: कश्मीर के लेह लद्दाख इलाके में भयानक बाढ़ के बाद राहत और बचाव का काम अभी जोर शोर से जारी है. अधिकारियों ने 150 लोगों के मरने की पुष्टि की. मृतकों में कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं जबकि 500 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. लद्दाख में भी बाढ़ की वजह से भारी तबाही हुई है | वहां सेना के तीन अधिकारियों समेत 33 जवान बह गए बताए जा रहे हैं| आशंका जताई जा रही है कि यह सैनिक बहकर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पहुंच गए हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी अधिकारियों से मदद की अपील की है. इस बीच लेह में राहत और बचाव की कोशिशों में और तेजी लाई गई है. कुछ सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया है. टेलीफोन और मोबाइल संपर्क भी दोबारा बहाल हो चुका है.