नाहन: जिला सिरमौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिले की समस्त न्यायालयों में किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से शीघ्र एवं सरल निपटारा करना रहा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जिलेभर में कुल 5756 मामले सुनवाई के लिए रखे गए, जिनमें से 1448 मामलों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति से किया गया। इन मामलों के निपटारे के माध्यम से कुल ₹6,12,66,575/- (छह करोड़ बारह लाख छियासठ हजार पांच सौ पचहत्तर रुपये) की राशि का निपटारा एवं वसूली की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नव कमल ने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद, बिजली-पानी बिल, राजस्व एवं अन्य सुलह योग्य मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को कम समय, कम खर्च और बिना किसी तनाव के न्याय प्राप्त होता है।
उन्होंने जानकारी दी कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मार्च माह में आयोजित की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की कि वे अपने लंबित एवं सुलह योग्य मामलों को लोक अदालत में सूचीबद्ध करवाएं और इस वैकल्पिक न्याय प्रणाली का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।