लोगों को अब महंगे दामों पर सब्जियां नहीं खरीदनी पडेगी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: प्रदेश के लोगों को अब महंगे दामों पर सब्जियां नहीं खरीदनी पडेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता मंडी योजना किय्रांवित की जा रही है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र ठाकुर ने दी। ठाकुर ने बताया कि जनता मंडी में किसान अपनी सब्जियों व अन्य उत्पादों को सब्जी मंडियों एवं बिचोलियों को न देकर बगैर मार्केट कमेटी को टैक्स दे सीधे-सीधे आम लोगों को बेचेंगे। ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ आम जनता की हितैषी है। सरकार को यह शिकायतें लगातार मिल रही थी कि सब्जी मंडियों में किसानों की सब्जियों को दलाल बडे ही कम दामों में खरीद कर उस सब्जी पर आढत लगाने के साथ-साथ मनमर्जी के दाम लगा आम जनता को पांच गुणा दामों पर बेचते है, जिससे न तो किसान को ओर नप ही आम जनता को कोई फायदा होता है।

वार्ता में उपस्थित प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष नंदलालन ठाकुर ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्येक पंचायतों में कृषक मित्र किसान क्लबों के माध्यम से तैनात कर किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है। इस योजना के तहत किसानों को वो तमाम जानकारियां अब घर बैठे ही मिल पाएगी जो किसानों के हितों में चलाई गई है। याानि सरकार के तमाम विभागों की जानकारी से लैस प्रत्येक किसान क्लब का मुखिया क्लब के सदस्यों को निपुण कर किसान व सरकार के बीच एक कडी का काम करेगा। उन्होंने बंदरों की समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा वन्य प्राणी विभाग के माध्यम से जो नसबंदी अभियान चलाया था जल्द ही उसके दूरगामी परिणाम मिलने शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा किसानों के खेतों के साथ लगते जंगलों में फलदार पौधे लगाए जाएंगे ताकि बंदरों को खाने हेतू खेतों में न आने पडे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता स्नेह गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार धूमल सरकार हरेक वर्ग को उनके नजरिए से सोचती है तथा आम जनता के हितों को लेकर जो योजनाएं क्रियांवित की है निश्चित ही अगली सरकार भी भाजपा की ही होगी। इस अवसर पर पच्छाद मंडल अध्यक्ष विरेंद्र शर्मा, पच्छाद भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।