देहरा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को कांगड़ा जिला के देहरा उपमण्डल के हरिपुर में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम, देहरा श्री राकेश शर्मा ने की।
श्री शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए तथा उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों में 103 वर्षीय साहिबा देवी पत्नी श्री सदा नन्द, 103 वर्षीय भौरी देवी पत्नी श्री रसीला राम, 103 वर्षीय श्रीमती अमरती देवी पत्नी श्री भगत राम, 99 वर्षीय राय सिंह पुत्र श्री सुन्दर सिंह तथा 99 वर्षीय चम्पा देवी पत्नी श्री फकीर चन्द को सम्मानित किया गया इसके अलावा श्रीमती रूपाली महाजन को आदर्श बहु के लिए सम्मानित किया।
जिला कल्याण अधिकारी श्री जगदीश पुण्डीर ने कहा कि जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय वृद्वा पैंशन के तहत 21673 तथा 3375 वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र वितरित किए गए हैं।
तहसील कल्याण अधिकारी, देहरा श्री जीत सिंह ने बताया कि देहरा उपमण्डल में 654 वृद्घा पैंशन तथा 1819 को राष्ट्रीय वृद्वा पैंशन वितरित की जा रही है।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक गैर सरकारी संगठन हरिपुर के प्रधान श्री विजेन्द्र सिंह, महासचिव श्री रमेश आवस्थी, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान चिरंजी लाल, जागृति महिला मण्डल प्रधान श्रीमती सुरेश महाजन सहित विभिन्न विभागों अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।