वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता ने ददाहू बाजार का निरिक्षण किया, जुर्माना वसूला

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को लेकर वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता जिला सिरमौर पवन शर्मा ने एक टीम के साथ ददाहू बाजार का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने बाजार में विभिन्न दुकानों का निरिक्षण किया और प्लास्टिक के चम्मच, कप इत्यादी बरामद करने के साथ-साथ जुर्माना भी किया | ददाहू बाजार में दो दुकानदारों के चालान किए तथा 3500/- रूपए जुर्माना वसूल लिया | इससे पहले पांवटा साहिब में भी टीम ने चालान किए और 6000/- रूपए जुर्माना वसूला |

dadahu env

वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता जिला सिरमौर पवन शर्मा ने बताया कि दुकानदार प्रतिबंधित की गई सिंगल यूज प्लास्टिक की सूची के सामन को अपनी दुकानों में ना रखें | उन्होंने कहा कि जिला में सभी स्थानों पर आने वाले दिनों में और अधिक सख्ती के साथ निरिक्षण किए जाएगें | शर्मा ने बताया कि इसके लिए दो दो लोगों की टीम बनाई गई है जो समय-समय पर बाजारों का निरिक्षण करेगी |