वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स-2025 में हिमाचल के डॉ. अश्विनी ने जीता सिल्वर मेडल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के एथलीट डॉ. अश्विनी कुमार अवस्थी ने ताईवाई में चल रही वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स-2025 में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। डॉ. अवस्थी इससे पहले भी विदेशी धरती पर दो मेडल अपने नाम कर चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के गांव घडोली, फतेहपुर निवासी डॉ. अश्विनी कुमार अवस्थी आजकल राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एसोसिएट प्रोफेसर (फीजिकल एजूकेशन) के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. अवस्थी ने बताया कि उन्होंने हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल 55 प्लस आयुवर्ग में प्राप्त किया है।

बता दें कि इससे पहले डॉ. अवस्थी ने 2018 में आयोजित एशियर पैसेफिक मास्टर गेम्स में भी हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल और वर्ष 2023 में कोरिया में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने इससे लिए प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने उन्हें इस खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया।

 प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई….
हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ताईवान के ताइपे में वर्ल्ड मास्टर गेम्स-2025 चल रही है। यह प्रतियोगिता 17 मई को शुरू हुई थी और 29 मई तक चलेगी। इसमें हिमाचल प्रदेश के 8 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के कुल 8 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें डॉ. अश्विनी अवस्थी, किशन लाल, केवल राम, नीरज महेश्वरी,अनिल सौंखला, यशपाल राणा, रणवीर सिंह और विनोद कुमार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।