वाटर स्पोर्टस काम्पलैक्स के लीज हेतू निविदा 03 जनवरी तक

Photo of author

By संवाददाता

मंडी : जिला वाटर स्पोर्टस एंड एलाईड एक्टीविटीज सोसायटी मंडी द्वारा ततापानी स्थित वाटर स्पोर्टस काम्पलैक्स को निविदा के आधार पर तीन साल के लिए लीज पर दिया जाना प्रस्तावित है,  जिसके लिए निर्धारित मापदंड रखने वाले ऑपरेटरस से निविदायें आमंत्रित की जा रही है । यह जानकारी जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी, मंडी ने दी ।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता जिला मंडी प्रशासन की वेबसाईट पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर आफलाईन मोड में अपनी निविदा उनके कार्यालय में 15 दिसम्बर, 2022 से 3 जनवरी, 2023 प्रातः 11बजे तक किसी भी कार्यदिवस में जमा करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि निविदाओं को 4 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे खोला जायेगा ।