वायरल छुट्टियों का आदेश फर्जी, डीसी ने किया साफ़- कल से खुलेंगे स्कूल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश सरकार के नाम से जारी एक आदेश पत्र ने सोमवार को अभिभावकों और छात्रों को उलझन में डाल दिया। आदेश में 15 सितम्बर 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने की बात कही गई थी। इसमें लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और जनसुरक्षा का हवाला दिया गया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने साफ कहा है कि उन्हें इस तरह का कोई आदेश सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए इस तरह के आदेश को मानने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने वायरल हो रहे पत्र को फर्जी करार दिया है।

वायरल छुट्टियों का आदेश फर्जी

डीसी प्रियंका वर्मा हिल्स पोस्ट मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार यानी 8 सितम्बर 2025 से सामान्य रूप से खुले रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों, छात्रों और अध्यापकों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आधिकारिक स्रोतों से ही सही जानकारी प्राप्त करें।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि फर्जी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।