विक्रमादित्य सिंह को व्यापक समर्थन मिल रहा

ज्वालामुखी  (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरदेव कंवर ने आज यहां आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में विकास कार्यों में शिथिलता चल रही है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सूबे के गरीब लोग दो जून की रोटी के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा पर निर्भर हैं।

राज्य सरकार अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन जुटाने में नाकाम साबित हुई है और कांग्रेस के कार्यकाल में जिन युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ था, उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बिजली की दरों में सरकार ने रिकार्ड बढ़ोतरी कर गरीब लोगों को आर्थिक बोझ में डाला है। कंवर ने कहा के प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसल को हर वर्ष नुकसान पहुंच रहा है। लोगों को सरकारी दुकानों के माध्यम से सस्ते राशन पर निर्भर रहना पड़ता था, वहां भी सरकार ने राशन कोटे में कटौती कर गरीबों के पेट में छूरा घोंपने का निदंनीय प्रयास किया है। नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का अब तक का कार्यकाल काला अध्याय साबित हुआ है। सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करें।

Demo