नाहन : बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन के अंतर्गत पर्यवेक्षक वृत्त नाहन ग्रामीण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत विक्रम बाग में आज “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” एवं “पोषण माह” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक पेड़ बेटी के नाम तथा एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण कर किया गया।
शिविर के दौरान स्थानीय खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उनके पोषण संबंधी महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रदीप भटनागर ने बेटियों के संरक्षण और पोषण के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन गर्ग ने पोषण माह, विभागीय योजनाओं और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र तथा स्कूल प्रधानाचार्य राजेश ने भी कार्यक्रम की महत्ता और इसके सामाजिक लाभ पर अपने विचार व्यक्त किए।
शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां और क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की और इसे क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।