विख्यात सिनेमैटोग्राफर नगाता ‘धाकड़’ टीम में शामिल, कंगना ने किया स्वागत

Photo of author

By संवाददाता

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ की टीम में पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय सिनेमैटोग्राफर तेत्सुओ नगाता का स्वागत किया। अभिनेत्री ‘उच्च प्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू’ के साथ-साथ विश्वस्तरीय स्पाई थ्रिलर बनाने की उम्मीद करती है।

जापानी मूल के फ्रांसीसी सिनेमैटोग्राफर नगाता को 2002 की फिल्म ‘ला वी एन रोज’ 2009 स्पालइस और 2006 की रिलीज पेरिस, जे टीआएमे में काम के लिए जाना जाता है।

अभिनेत्री ने सोमवार को मशहूर सिनेमैटोग्राफर का परिचय करवाते हुए ट्वीट किया, “धाकड़ के लिए हमने लीजेंडरी फ्रेंच डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी तेत्सुओ नगाता को जोड़ा है, जो ‘ला वी एन रोज’ जैसी एकेडमी अवॉर्ड विनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके अलावा उच्चस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू भी फिल्म का हिस्सा है। एक विश्वस्तरीय स्पाई थ्रिलर बनाने की उम्मीद है।”  

--- Demo ---