विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का एलान, ऋषि धवन को सौंपी गई टीम की कमान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने आगामी बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी (ग्रुप-बी) के लिए अपनी पुरुष सीनियर टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का नेतृत्व मंडी जिले के ऋषि धवन (कप्तान) करेंगे, जो अपने अनुभव और शानदार नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं। टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित हुए हैं।

टीम में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें मंडी, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना, बिलासपुर और किन्नौर शामिल हैं। खिलाड़ियों में शुभम अरोड़ा (हमीरपुर), प्रशांत चोपड़ा (सोलन), अंकित कालसी (ऊना), सुमीत वर्मा (शिमला), अप्पोरव वालिया (कांगड़ा), मुकुल नेगी (शिमला), दिग्विजय सिंह रांगी (बिलासपुर), मणि शर्मा (कांगड़ा), मयंक डागर (शिमला), आयुष जम्वाल (मंडी), अर्पित गुलेरिया (कांगड़ा), विनय गलेतिया (हमीरपुर), कंवर अभिनय (बिलासपुर), दिवेश शर्मा (सोलन), वैभव अरोड़ा (किन्नौर) और निखिल गांगटा (शिमला) जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम में जगह दी गई है।

Rishi Dhawan

टीम विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मुकाबले खेलेगी, जो मुंबई में 21 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित होंगे। एचपीसीए टीम का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को मेघालय के खिलाफ होगा, जबकि इसके बाद टीम क्रमशः सिक्किम, आरसीए, महाराष्ट्र, आरएसपीबी, एसएससीबी और आंध्र के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह सभी मैच एक दिवसीय प्रारूप में खेले जाएंगे और मुंबई में ही आयोजित होंगे।

--- Demo ---

एचपीसीए टीम का यह प्रयास है कि वह इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करे और विजय हजारे ट्रॉफी में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे। कप्तान ऋषि धवन के अनुभव और टीम की युवा प्रतिभाओं के साथ हिमाचल प्रदेश की इस टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।