विजिलेंस टीम ने शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय एलिमेंटरी का रिकार्ड खंगाला

Photo of author

By Hills Post

नाहन: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में कार्यरत पीटीआई कुंदन सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर शनिवार को बाद दोपहर विजिलेंस टीम द्वारा शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय एलिमेंटरी का रिकार्ड खंगाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा विजिलेंस विभाग को दी शिकायत के अनुसार शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय द्वारा पीटीआई कुंदन सिंह का इंटरव्यू लेकर नियुक्ति दी गई थी, परंतु अज्ञात व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाई शिकायत में कुंदन सिंह पर आरोप लगाया गया कि उसके द्वारा फर्जी डिग्री पर नौकरी हासिल की गई है।

हालांकि यह मामला काफी पुराना है, परंतु मामले की तह तक जाने व हकीकत का पता करने के लिए विजिलेंस द्वारा शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंटरी कार्यालय के तमाम रिकार्ड कब्जे में लेकर देर सायं तक खंगाला गया। खबर लिखे जाने तक उक्त फर्जी शिक्षक का रिकार्ड नहीं मिल पाया था, परंतु विजिलेंस टीम मौके पर ही डटी रही। विजिलेंस टीम द्वारा जांच के दौरान सभी के बाहर आने जाने पर रोक लगाई गई। उधर डीएसपी विजिलेंस बलबीर जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पूरा रिकार्ड नहीं मिल पाया है। रिकार्ड की पूर्ण जांच के बाद ही मामले की बाबत बताया जा सकता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।