सोलन: श्रम, रोज़गार एवं विदेशी नियोजन द्वारा विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदकों का पंजीकरण गूगल शीट के माध्यम से किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

जगदीश कुमार ने कहा कि विदेशों में नौकरी के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/BLVX8iggK4rtxqPk8 पर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि भविष्य में आवेदकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर रोज़गार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करवाने वाले आवेदक के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर विदेश से विभाग को प्राप्त होने वाले मांग पत्र के अनुरूप रोज़गार के लिए विचार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित देश के नियम व शर्तों की जानकारी आवेदक को प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि इच्छुक आवेदक गगूल शीट के उक्त लिंक पर फार्म भरना सुनिश्चित करें ताकि विदेशों में उन्हें योग्यता के अनुरूप नौकारी का अवसर मिल सके।