मंडी: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी (एचआरटीसी) ने महाविद्यालय परिसर में रियायती बस पास बनाने की बड़ी सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा से कॉलेज के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे । उन्हें पास बनवाने के लिए बस अड्डे में कतारों में लगने से निजात मिलेगी तथा उनके बहुमूल्य समय की भी बचत होगी । क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम मंडी पियूष शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए निगम ने महाविद्यालय में दो कर्मचारी अस्थाई तौर पर तैनात किए हैं।
बता दें, इस सुविधा के लिए विद्यार्थी एचआरटीसी से लगातार मांग कर रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए यह निर्णय लिया है । पियूष शर्मा ने बताया कि इस महीने कॉलेज परिसर में रियायती बस पास बनाने की यह सुविधा 5 से 9 अगस्त तक मिलेगी वहीं अगले महीने से परिवहन निगम द्वारा हर माह पहली से पांच तारीख तक कॉलेज परिसर में विशेष कैंप लगाकर यह सुविधा उपलब्ध कराएगा ।