विद्युत उपमंडल सराहां ने 20 दिसंबर तक KYC प्रक्रिया पूरी करने की अपील की

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विद्युत उपमंडल सराहां ने क्षेत्र के सभी घरेलू और होटल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी विद्युत मीटर खाता संख्या (Consumer ID) को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया (KYC) को 20 दिसंबर, 2024 तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। सहायक अभियंता ई. प्रतीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं की KYC प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होगी, उन्हें जनवरी 2025 से बिजली के बिलों में मिलने वाली सब्सिडी से वंचित कर दिया जाएगा।

KYC प्रक्रिया के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, राशन कार्ड और नया या पुराना बिजली बिल साथ लाना आवश्यक होगा। साथ ही, उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि KYC प्रक्रिया के दौरान आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर भी अपने साथ लेकर आएं।

ekyc

सहायक अभियंता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द बिल जमा कर देना चाहिए। बिल का भुगतान न करने पर उनके बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सकती है। यदि कोई उपभोक्ता किसी कारणवश KYC प्रक्रिया घर पर नहीं करवा पाता है, तो वह विद्युत उपमंडल के कार्यालय में जाकर यह कार्य पूरा कर सकता है।

--- Demo ---

विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर KYC प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें सब्सिडी का लाभ मिलता रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।