विद्युत बोर्ड पूर्व गठन समझौते से 23000 कर्मचारियों का हित सुरक्षित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: विद्युत बोर्ड पूर्व गठन समझौते से प्रदेश विद्युत बोर्ड के 23000 कर्मचारियों का हित सुरक्षित हुआ है। विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रतन चंद व महामंत्री यूसूफ खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल को कर्मचारियों का हितैषी बताते हुए कहा कि विद्युत बोर्ड की सारी संपति पहले भी एचपीएसईबी के पास थी तथा अब भी यह एचपीएसईबी बोर्ड के पास रहेगी। मुख्यमंत्री द्वारा बोर्ड विघटन पर लिए गए अहम फैसले के लिए विद्युत परिषद तकनीकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवराज वर्मा व तमाम नेताओं को बधाई का पात्र बताया गया है। महामंत्री यूसूफ खान ने बताया कि यह सब संघ के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कुछ स्वयंभू नेताओं पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि काठ की हांडी एक बार ही चढती है। उधर एचपीएसईबी मनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवराज, उपप्रधान राकेश सैनी, सचिन व आजिम खान ने विद्युत बोर्ड के अस्तित्व को बखने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट किया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।