विद्युत मण्डल कंडाघाट एवं आस-पास क्षेत्रों में 17 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 जनवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.00 से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, डेढघराट, शन्हेच, टिक्कर, मही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, सलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी बाड़ा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारीबंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, बलवग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिणु, तुन्दल, साधुपुल, दुमती, कोटला, चौरा, डुबलू, नंगाली एवं आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

power cut

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।