विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत सरकार प्रदान कर रही है 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : प्रदेश सरकार विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत अब 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है जबकि पूर्व में यह राशि 65 हजार रुपये प्रदान की जा रही थी यह जानकारी आज विकासखंड नाहन के ग्राम पंचायत पंजाहल व पनार में आयोजित हुए फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को दी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज जिला सिरमौर के विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत शिलाई व रास्त विकासखंड कफोटा की ग्राम पंचायत दुगाना व बोकालापाब तथा विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अंबोया, मानपुर देवडा, पातलियों व पडदूनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक समुदाय के उत्थान व समाज में इन वर्गो को समान अवसर प्रदान करने के उदेश्य से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया।

sirmour dpro team

कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर गीत संगीत से लोगों का मनोंरजन किया गया वहीं नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को हिम गगां योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।