Hills Post

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Demo

नाहन: राजगढ के कोठिया झाझर पंचायत के महिला मण्डल भवन मियोग में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनीश गर्ग अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक साक्षरता समिति व न्यायिक दण्डाधिकारी राजगढ ने की । अधिवक्ता अजय शर्मा ने दीवानी मामले प्रतिक्रिया पर, अधिवक्ता अनिल शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम, अधिवक्ता कुनाल ठाकुर ने भरण पोषण अधिनियम, अधिवक्ता मनोज ठाकुर ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के बारें में जानकारी दी । भावना गुप्ता आंगनबाडी पर्यवेक्षिका ने अपने विभाग से संबधित जानकारी के अलावा हिंसा अधिनियम पर विस्तृत से जानकारी दी ।

हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को खालाक्यार के माध्यमिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता सिविल जज जूनियर डिवीजन नाहन प्रताप सिंह ठाकुर ने की । शिविर में 200 लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रताप सिंह ठाकुर ने विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन कार्य विधि एंव उद््देश्य के बारें में विस्तृत जानकारी दी । डीएसपी नाहन बबीता राणा ने भ्रष्टाचार व घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम के बारें में विस्तृत जानकारी दी । तहसीलदार संगडाह केएल लालटा ने निशानदेही तथा राजस्व सम्बन्धी जानकारी दी । प्रधान बार एसोसिएशन देवेन्द्र सिंह ने किशोर अपराध, न्याय व्यवस्था, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 तथा खाद्य पदार्थो में मिलावट अधिनियम पर अधिवक्ता राजेन्द्र तोमर ने दीवानी मामले अधिनियम पर अधिवक्ता कुमारी शाहिन फरहत ने दहेज निरोधक अधिनियम, माता पिता तथा बच्चों के भरण पोषण अधिनियम पर अधिवक्ता कुमारी रोहिणी शर्मा ने विवाहित महिलाओं पर अत्याचार, अनुसूचित जाति एंव जनजाति छूआछूत अधिनियम के बारें में एसएचओ नारायण सिंह ठाकुर ने धुम्रपान निरोधक अधिनियम के बारें में विस्तृत जानकारी दी ।