हमीरपुर: नादौन शहर में से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर विभाग की लापरवाही से गड्ढों को भरने का काम प्रभु कछुआ चाल से ही चलता आ रहा है। परिणाम स्वरूप इन गड्ढों से गुजरने वाले वाहन खास तौर पर दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि एनएच विभाग इन गड्ढों को भरने का का काम तभी शुरू करता है जब समाचार पत्रों में उनकी खबरें सुर्खियां बनने लगती हैं।
शहर के राजमार्गों पर नजर दौड़ाएं तो उप डाकघर के पास सड़क में पड़े गड्ढों से लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं, हालांकि यह शहर का सबसे अधिक यातायात ग्रस्त स्थल है। वैसे भी यहां शहर की ओर जाने वाले पैदल लोग तथा वाहन चालक इन गड्ढों को देख कर विभाग को कोसते देखे जा सकते हैं। यही नहीं स्थानीय बस स्टैंड के दोनों गेटों के सामने सड़क में पड़े गड्ढों को तो विभाग ने समाचार पत्रों में उठाए जाने के बाद भर दिया। लेकिन इस स्थल पर सड़क में पड़े गड्ढों को भरना अब विभाग भूल चुका है। यहां भी ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है और गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी अप्रिय घटना के इंतजार में बैठा हुआ है।
लोगों का कहना है कि विभाग को इन सड़कों का ख्याल रखना चाहिए। उधर निकटवर्ती मानपुल के पास धनेटा की ओर जाने वाले मार्ग को करोड़ों की राशि से चौड़ा व पक्का किया गया है। परंतु यहां भी विभाग मात्र सौ मीटर रास्ते को टाईरिंग करना भूल चुका है, जहां वाहन चालक बजरी पर चलते हुए विभाग को कोस रहे हैं।
इस संबध में जब नगर पंचायत प्रधान तरुण कपिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को इन गड्ढों को ठीक करने के लिए कहा जाएगा अन्यथा पंचायत अपने स्तर पर इसे ठीक करवा देगी। उधर एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि मामला ध्यान में लाया गया है तथा संबंधित विभाग को इन गड्ढों को भरने के लिए कहा जाएगा।