विश्व ओजोन दिवस पर गीता आदर्श विद्यालय सोलन में कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर मंगलवार को गीता आदर्श विद्यालय, सोलन में एक अंतर-विद्यालयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (HIMCOSTE), शिमला के EIACP विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सोलन शहर और आसपास के सरकारी व निजी स्कूलों के 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर छात्रों के लिए चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से ओजोन संरक्षण का संदेश दिया, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने दो अलग-अलग वर्गों में क्विज प्रतियोगिता में अपनी ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड रहा, जिसका आयोजन हिमाचल उत्सव के मुख्य मंच पर किया गया, जिसने छात्रों में उत्साह भर दिया।

HIMCOSTE, शिमला की वैज्ञानिक अधिकारी, डॉक्टर प्रियंका ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्नेह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोनों वक्ताओं ने अपने संबोधन में छात्रों को ओजोन परत को हो रहे नुकसान के कारणों और जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से अमरीश शर्मा तथा क्विज मास्टर हरिंदर, विपिन, मेहर, राकेश, तजेंद्र और सैम की टीम व HIMCOSTE से अजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद में, विजेता छात्रों को गीता आदर्श विद्यालय में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।