धर्मशाला: विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर आठ मई को लाइन्ज़ भवन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि रैडक्रॉस आन्दोलन के प्रणेता, जीन हेनरी ड्यूनैन्ट के जन्म दिन पर हर वर्ष आठ मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस का पूरे विश्व में आयोजन किया जाता है तथा इस वर्ष इस दिवस के उपलक्ष्य पर शहरीकरण नामक विषय चर्चा के लिये रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों की भाषण, चित्रकला व गायन प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसमें श्रेष्ठ आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस समारोह में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी अक्षम व्यक्तियों को सहायक उपकरण प्रदान करने के अलावा लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त लोगों के मनोरंजन के लिये जादूगर शो का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विश्व रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर रैडक्रॉस के नये आजीवन सदस्य बनाये जाएंगे, जिसका आजीवन सदस्यता शुल्क एक हजार रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि वह इस संस्था के आजीवन सदस्य बनकर समाज के निर्धन जरूरत लोगों की मदद में अपना योगदान दें।