नाहन: विश्व हिंदू परिषद की जिला सिरमौर इकाई ने माजरा में ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है विश्व हिंदू परिषद ने अपनी मांग को लेकर ए.डी.सी. जिला सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला सिरमौर के महामंत्री विभोर शर्मा ने कहा कि माजरा में जो प्रकरण सामने आया उस प्रकरण में पूरे हिमाचल प्रदेश को शर्मसार किया है विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर पोस्ट को सोशल मीडिया में वायरल किया । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोषी लोगों को छुड़ाने के लिए सुनियोजित तरीके से पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया | उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाला मामला है यहां हाथों में तलवारें लहरा कर देश विरोधी नारे लगाए जाते है।
विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि इन उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना कभी भी न दोहराई जा सके । उन्होंने कहा कि पहली बार हिमाचल ऐसा हुआ है कि पुलिस थाने का इस तरीके से घेराव किया गया हो। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि हाल ही में इस क्षेत्र में एक पशु बलि का मामला भी सामने आया था ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लें।