रिकांगपिओ: विष्णु युवा सांस्कृतिक क्लब पूनंग ने उपप्रधान वीरेंद्र नेगी व पंचायत समिति सदस्य देवी लाल की अध्यक्षता में पंचायत के वार्ड न.5 में घर-घर जा कर घरों को सैनिटाइज किया गया व लोगों को मास्क भी बांटे। इस कार्य के लिए उपप्रधान ने क्लब का धन्यवाद किया व आने वाले समय मे भी इस तरह के जनहित कार्य करने की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से घर-घर सेनिटाइज़ करने का मकसद है कि गलती से कोई संक्रमित बाहरी व्यक्ति ने पंचायत में प्रवेश किया हो तो सेनिटाइज़ कर संक्रमण को खत्म करना है ताकि पंचायत क्षेत्र के लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
इस अवसर पर कल्ब के प्रधान सुनील कुमार, उप प्रधान प्रदीप कुमार ,सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रविन्द्र कुमार सलाहाकार वीरचन्द, चन्द्रभूषण अंशु, विद्या कुमार, लच्छी, बृजराज अनिल, विजेन्द्र, धनवीर सिंह,धर्म सिंह व मीडिया प्रभारी रविन्द्र कुमार मौजूद थे।